टीवी देखने जाना बनी मौत, अल्मोड़ा में 10 साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। पहाड़ों के कई क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनो जहां पौड़ी के 5 साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने जान से मारा वहीं अब दूसरी तरफ अल्मोड़ा जिले से 10 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। धौलादेवी विकासखंड में आज देर शाम गुलदार एक 10 साल के बच्चे को उठा ले गया। बाद में बच्चे का शव बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार घटना अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील अंतर्गत नैनी-नैलपड़ गांव की है। जहां आरव बोरा (10 वर्ष) पुत्र रमेश बोरा पड़ोस में अपने ताऊजी के घर टीवी देखने गया था। टीवी देखने के बाद वह अपने घर वापस जा रहा था, इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर उसे उठा ले गया।

जब आसपास के ग्रामीणों की इसकी खबर हुई तो उसकी खोजबीन की गई तो बच्चे का अधखाया शव मिला। अल्मोड़ा सिविल सोयम के डीएफओ ध्रुव मर्ताेलिया ने बताया सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार को 1 लाख की राहत राशि जारी कर दी गई है। वहीं, घटना के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि, वन विभाग और प्रशासन आगे की कार्यवाही में जुटा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440