उत्तराखंड राज्य की संस्कृति की प्रतीक गोलज्यू यात्रा 4 को पहुंचेगी हल्द्वानी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अपनी धरोहर संस्था द्वारा उत्तराखंड राज्य की संस्कृति की प्रतीक गोलज्यू यात्रा कल 4 मई को सायं 6 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी। यात्रा की स्वागत की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी। आपकों बता दें कि इस यात्रा का शुभारंभ 25 अप्रैल को बोना गाँव धरती धार मुनस्यारी से हुआ था। यात्रा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, खटीमा, रुद्रपुर होते हुए कल बुधवार 4 मई को सायं 6 बजे हल्द्वानी पहुंच रही।
जिला यात्रा प्रमुख प्रमोद भट्ट एवं मीडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल ने बताया कि उक्त यात्रा कल 4 मई को सयं 6 बजे हल्द्वानी पहुंच रहीं है। यहां यातायात नगर चौराहे पर यात्रा दल का भव्य स्वागत होगा। यहां से यात्रा दल को गोलज्यू मंदिर हीरानगर ले जाया जायेगा। तद्पश्चात रात्रि में जागर का भी आयोजन किया जायेगा। यात्रा 5 मई को नैनीताल, भवाली होते हुए घोड़ाखाल पहुंचेगी। 6 मई को घोड़ाखाल गोलज्यू मंदिर में हवन के साथ इसका समापन होगा और भक्तगण भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440