उत्तराखंड में विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए खुशखबरी, 157 अतिथि प्रवक्ताओं की होगी नियुक्ति

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राज्य के 157 सरकारी स्कूलों में जल्द ही अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि इन शिक्षकों को पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, जिससे दुर्गम इलाकों के छात्रों को शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में हो रही समस्याओं से निजात मिलेगी।

शिक्षा विभाग ने विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए इस पहल को अंतिम रूप दे दिया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 157 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इन प्रवक्ताओं को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों के खाली पदों पर तैनात किया जाएगा। अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति जिला स्तर पर की जाएगी, ताकि अधिकतम विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। राज्य में जिला अल्मोड़ा 55, पौड़ी 41, चंपावत 16, चमोली 14, रुद्रप्रयाग 9, पिथौरागढ़ 9, टिहरी 8, उत्तरकाशी 2, नैनीताल 2 अतिथि शिक्षक तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

छात्रों और विद्यालयों को मिलेगा लाभ
पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में विज्ञान वर्ग के छात्रों को अक्सर शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ता था। यह नियुक्ति न केवल शिक्षकों की कमी को दूर करेगी बल्कि छात्रों को उनकी पढ़ाई में भी सहूलियत प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

शिक्षा मंत्री का बयान
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, प्रवक्ता संवर्ग में 157 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। यह कदम खासतौर पर उन छात्रों के लिए अहम है, जो दूरस्थ क्षेत्रों में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440