वोट डालने हल्द्वानी आ रहे सरकारी चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के रामगढ़ से हल्द्वानी आते समय एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक सरकारी चिकित्सक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त चिकित्सक शुक्रवार को वोट डालने हल्द्वानी आ रहे थे। रास्त में यह हादसा गया। सूचना पर पुलिस ने खाई से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं कि रोजाना करेले का सेवन करने से क्या फायदे मिलते हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ के सीएचसी सेंटर के प्रभारी चिकित्सक गौरव काण्डपाल शुक्रवार को अपनी हुंडई आई10 ग्रैंड कार संख्या यूके 04 एजे 3301 से वोट डालने हल्द्वानी आ रहे थे। रास्ते में दोपहर भवाली के पसा मल्ला रामगढ़ के गागर के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डॉ0 गौरव को अचेत अवस्था में भवाली सीएससी में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है। मृतक चिकित्सक की पत्नी डा. प्रियंका काण्डपाल कालाढूगी सीएचसी में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं तथा उनके दो बच्चे जो कक्षा 10 व कक्षा 5 में पढ़ते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440