समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र संघर्ष समिति, भागदृदृ1 पथरी हरिद्वार तथा ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर, बहादराबाद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने विस्थापित परिवारों को भूमिधरी अधिकार दिए जाने और पुनर्वास से जुड़े लंबित मामलों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही जिलाधिकारी हरिद्वार और जिलाधिकारी टिहरी से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने दोनों जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वैधानिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए प्रकरण में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि विस्थापित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित परिवारों का पुनर्वास और उनके अधिकारों का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस मामले में किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विस्थापित परिवारों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। सरकार की ओर से सभी मामलों का निस्तारण नियमानुसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, सचिव एस.एन. पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी और ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर दिए गए निर्देशों के लिए आभार व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



