-आचार संहिता समाप्त होने पर होगी उत्तराखंड में बंपर भर्तियां
समाचार सच, देहरादून। सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाये युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को बड़ा अवसर मिलेगा। इस में मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों का डाटा तैयार करने के लिए समय सीमा 27 मई तय कर दी है।


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी हुए पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि रिक्त पदों पर व्यापक भर्ती अभियान चलाया जाना है, इसके साथ ही विभागों को कर्मचारियों की रुकी पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो वर्षों में सरकारी नौकरियों के लिए सीमित भर्तियां हुई हैं, जबकि हजारों की संख्या में प्रदेश में सरकारी पद रिक्त हैं। लेकिन अब सरकार ने भर्तियों के लिए कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही विभागों के रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू हो जाएगी।
आचार संहिता के दौरान भर्तियों के विज्ञापन जारी नहीं हो सकते, इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों, उपक्रमों एवं कार्यालयों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। 27 मई तक हर विभाग पदवार सूची कार्मिक विभाग को उपलब्ध करवा देगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भर्ती अभियान संबंधित दिशा-निर्देश दे सकते हैं। (साभार: न्यूज 18)


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440