हमारी ओर भी सरकार ध्यान दे: पाण्डे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण जहां सारी गतिविधियां लगभग दो माह तक ठप नजर आई वहीं अब सरकार द्वारा ऑनलाक -1 के तहत काफी हद तक कई व्यापारिक गतिविधियों को गतिमान करने का प्रयास करती नजर आ रही है। वहीं कुछ ऐसे भी व्यापार हैं जिनका कार्य केवल सीजनल ही होता है उसी श्रेणी में आ रहे विवाह इत्यादि से जुड़े लोग जिनका कारोबार काफी समय से बंद होने के कारण व सरकार का उनकी ओर किसी प्रकार का ध्यान ना देने के चलते उनके द्वारा एक संघर्ष समिति का गठन कुछ समय पूर्व ही किया गया था। जिसमें उन्होंने विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति द्वारा बैठक कर विवाह इत्यादि से संबंधित कार्याे के प्रति सरकार की बेरुखी पर कड़ा विरोध जताया। समिति के मुख्य संयोजक नवीन पांडे सन्नू ने कहा गया कि सरकार ना तो हमारे कारोबार को खोलने के प्रति कोई दिलचस्पी ले रही है और न किसी तरह से सहायता दे रही है यदि अतिशीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो विवाह समारोह से संबंधित व्यापारी आंदोलन को मजबूर होगें। वहीं सह संयोजक रूपेंद्र नागर का कहना था कि जब सरकार हम व्यापारियों को भूखमरी की कगार पर ही देखना चाहती है तो हम भी लड़कर मरेंगे। विगत फरवरी से व्यापारियों का काम बंद है तो व्यापारी कहाँ से अपने यहां रह रहे लेबर का भरण पोषण किस आधार पर करें। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह हम लोगों को भी मजबूरी देख आर्थिक सहायता के प्रति ध्यान दे। जबकि संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिम्मेदार नेता, प्रशासन आदि को ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई न होना यह दर्शाता है कि सरकार की नाकामी दर्शाता है। ऐसे में व्यापारी के पास आंदोलन करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440