समाचार सच, देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नवरात्र, चौत्र प्रतिपदा, नवसंवत्सर जिस देश के विभिन्न राज्यों में उगाडी, गुड़ीपड़वा, चेटीचंद के नाम से भी मनाया जाता है, के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने अपने संदेश में कहा है कि नवरात्र, शक्स्विरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का पर्व है। चौत्र नवरात्र आत्मशुद्धि का पर्व माना गया है। मां, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
इस शुभ अवसर पर समाज में महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने व उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लें। नववर्ष विक्रमी संवत की भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि विक्रमी नववर्ष में राष्ट्रीय उत्सव के दर्शन होते हैं। इस समय प्रकृति, नव श्रृंगार किए रहती है और चारों ओर उल्लास का वातावरण रहता है। ‘‘नया वर्ष समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, प्रसन्नता और खुशहाली लाए।’’ जिससे विद्यालय के भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने निर्देश दिये कि बाजपुर में अतिरिक्त भूमि का विकल्प देखते हुए चयन की कार्यवाही की जाये। समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जनजाति क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने हेतु विस्तृत प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किये जाये, जिससे पलायन को रोका जा सके। इस अवसर पर बैठक में निदेशक जनजाति कल्याण एस.एस. टोलिया एवं अपर निदेशक जनजाति कल्याण योगेन्द्र रावत उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440