आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2024 का भव्य शुभारंभ, लोगों ने खरीददारी के साथ रंगारंग कार्यक्रम का उठाया जमकर लुत्फ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आकृति सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित दीपावली मेला 2024 का शुभारंभ नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में भाजपा के प्रांतीय कार्यालय सचिव कौस्तुभा नंद जोशी, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष मधुकर बनोला, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव त्रिपाठी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मेले के पहले दिन चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और जीवंत बनाया, जिसमें कलांजला म्यूजिक डांस एकेडमी, आकृति सोसायटी, आकृति ऐंजल एकेडमी, कुंदन लाल और स्नेहा जी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। सोसायटी अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सहभागिता की अपील की।

यह भी पढ़ें -   कैची धाम में पर्यटन सीजन की तैयारी, आईजी रिधिम अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

इधर मेले में लगे स्टालों में दीपावली पर्व से संबंधित उत्पादों की जमकर बिक्री हुई। लोगों ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बाजार की भीड़ से बच कर हर सामान एक जगह पर उपलब्ध हो जाता है।
कार्यक्रम में शांति जीना, शर्मिला मित्रा, ममता बिस्ट, गीता बिष्ट, भगवती बिष्ट, गरिमा शर्मा, नीरज वार्ष्णेय, अमित भारद्वाज, शोभा बिनवाल, हिमानी पंत, कोमल कार्की, तनिष्का राठौर, कर्णवीर दिगारी, अर्जिता सिंह, उर्वशी बोरा सहित सोसायटी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440