नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत, वन विभाग अलर्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योलीकोट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई। घटना देर शाम की बताई जा रही है। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले गई। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है, और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

वन क्षेत्राधिकारी मुकुल कुमार शर्मा ने बताया कि राहगीरों ने ज्योलीकोट के एक नंबर मोड़ पर घायल गुलदार के शावक को देखा और तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित किया। टीम मौके पर पहुंची और घायल शावक को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लेकर आई, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मुकुल शर्मा ने बताया कि मृत शावक की उम्र लगभग दो साल थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शावक की मौत किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुई है। वन विभाग की टीम ने घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। साथ ही विभाग इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

इस घटना ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग के आसपास जंगल का क्षेत्र है, जहां वन्यजीव अक्सर सड़क पर आ जाते हैं। वन्यजीव प्रेमियों ने इस मार्ग पर गति सीमा तय करने और वन्यजीवों के लिए सुरक्षित मार्ग बनाने की मांग की है। गुलदार के शावक की मौत ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है, लेकिन यह घटना सड़क किनारे रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पर जोर देती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440