समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र दमुवाढूंगा ग्राम की एक महिला को गुलदार ने मार डाला। यह महिला अपने साथ की महिलाओं के साथ जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी दौरान गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला किया। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव घटनास्थल से काफी दूर जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी गुरूवार को दमुवाढूंगा की रहने वाली 44 वर्षीया नंदी सनवाल पत्नी सतीश चंद्र सनवाल कुछ महिलाओं के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई हुई थी। करीब शाम चार बजे काठगोदाम क्षेत्र के टंगर में घात लगाए बैठे गुलदार ने एक महिला पर हमला बोल दिया। गुलदार महिला को घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। चीख-पुकार सुनकर साथी महिलाओं ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इस बीच वन विभाग के फतेहपुर रेंज की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला की तलाश की गई। काफी मशक्कत के बाद महिला का शव जंगल में बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। रौशिला निवासी मृतका महिला के भाई भुवन बेलवाल ने बताया कि नंदी के दो बेटे और एक बेटी है। इधर सूचना पर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440