गुरूदेव फाउंडेशन ने निकाला कैंडल मार्च

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली/नोएडा। गुरुदेव फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालिका हर्षिता शर्मा व सदस्यों द्वारा नोएडा सेक्टर 73 में कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कांड के दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा सुनिश्चित की जाय व उन्होंने सरकार से महिलाओं के लिए एक बेहतर राष्ट्र बनाने का अनुरोध किया। सदस्यों ने नारा देकर सरकार से मांग की कि उन्हें बलात्कार मुक्त समाज होना चाहिए। वहीं दो छोटी बेटियांे आर्या और सौम्या ने कहा कि वे स्वतंत्र रूप से जीना चाहती हैं इसके लिए उनकी माताओं ने उन्हें आत्मरक्षा करना भी सिखाया है। गुरुदेव फाउंडेशन की संचालिका ने बताया कि कल भी पावरफुल वीमेन की टीम ने सेंट्रल पार्क में ब्लात्कार रोको अभियान के लिए बैठक का आयोजन किया। जिसमें हर्षिता शर्मा, आंचल, अनु, रिंकी, ज्योति, वर्षा, मंजू, राखी, मीना, महिमा, प्राची, रुचि, भव्ये, आदि, आरव, शिलु, अर्नव, मान्य, उर्मिला, श्रुति, डिंपल , ज्योति , किरण , विप्रांश मिस्टी, ओमवती शर्मा, नूतन शर्मा, निहारिका, दर्श, श्रेया, सभी का योगदान रहा और साथ ही वहाँ उपस्थित लोगों ने भी योगदान दिया। अस्मिता सोशल वेलफेयर ,गुरुदेव फाउंडेशन, टोली दा ग्रुप, मेरी लाइफ, उमंग किरण, अलीन ओमांश सोसाइटी, मेरी आवाज़ सुनो के द्वारा भी सोशल संस्थान से मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि महिलाओं को वो सम्मान दिलाया जाये जिसकी वो हकदार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440