समाचार सच, हल्द्वानी। गुरुवार को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में एक भीषण अग्निकांड हुआ। यहां एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे उसकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
आग लगने के बाद ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और स्थानीय पटवारी को सूचित किया, जिसके बाद अधिकारियों ने नुकसान का आकलन करने का आश्वासन दिया। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, ग्राम प्रधान मनीष आर्य मजदूर की मदद में जुटे हुए हैं और उसे हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना ग्रामवासियों और स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती बनकर सामने आई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440