हल्द्वानीः मामूली विवाद में आढ़ती के मुनीम ने कैंटर चालक को चाकू से किया घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी की नवीन मंडी में आढ़ती के मुनीम और कैंटर चालक में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो हाथापाई हो गई। इस बीच ने साथियों के साथ मिलकर कैंटर चालक पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा और चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

चाफी भीमताल निवासी नवल शर्मा कैंटर चालक है। पुलिस के मुताबिक नवल रविवार को बड़ी मंडी स्थित आढ़त बृजवासी एंड संस पहुंचा। यहां आढ़ती के मुनीम से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो मुनीम के कुछ साथी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

मुनीम ने चाकू मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440