सीएम से वार्ता के आश्वासन पर 30 को हल्द्वानी बंद स्थगित, सामान्य रूप से खुलेगा बाजार

खबर शेयर करें

Haldwani news: समाचार सच, हल्द्वानी। संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा 30 सितम्बर को प्रस्तावित बाजार बंद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता के आश्वासन पर स्थगित हो गया है। अब 30 सितम्बर सोमवार को बाजार सामान्य रूप से खुलेगा। उक्त जानकारी समिति के पदाधिकारी हेमचंद्र बल्युटिया, अशोक गुप्ता, बलविंदर सिंह, मुकेश धीगड़ा, विमल विरवानी, अनिल गुप्ता, और पंकज कंसल ने संयुक्त रूप से दी है।

यह भी पढ़ें -   छठ पूजा 2024: खरना (छठ) के दिन का महत्व और नियम

ज्ञात हो कि बीते दिवस संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने सड़क चौड़ीकरण मामले में जिला व नगर प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया था। जिसके चलते 30 सितम्बर को हल्द्वानी बाजार बंद करने निर्णय लिया था। आज मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ0 अनिल कपूर डब्बू और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शीघ्र ही वार्ता करवाने का आश्वासन दिया गया है। उक्त आश्वासन के बाद समिति ने हल्द्वानी बंद के निणर्य को वापस ले लिया है। जिसके चलते 30 सितम्बर सोमवार को बाजार सामान्य रूप से खुलेगा।

यह भी पढ़ें -   ऋषिकेश में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इधर समिति के पदाधिकारियों ने उक्त बंद में समर्थन देने वाले व्यापारिक, राजनैतिक, सामाजिक, ओर धार्मिक, संगठनों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह से सहयोग की अपेक्षा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440