हल्द्वानीः आयुक्त ने किया ठंड से बचाव के लिए अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शीतकाल में ठंड से बचाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने, रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और गरीबों को कंबल वितरित करने का अभियान तेज हो गया है। सोमवार देर शाम आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रैन बसेरों का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
आयुक्त दीपक रावत ने राजपुरा स्थित महिला एवं पुरुष रैन बसेरों का निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने उप नगर आयुक्त तुषार सैनी को निर्देश दिया कि रैन बसेरों की जानकारी आम लोगों तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए बस अड्डों और प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स और सूचना पट लगाए जाएं। साथ ही, रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और जरूरतमंदों तक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

अलाव स्थलों का निरीक्षण
आयुक्त ने रोडवेज बस अड्डा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उप नगर आयुक्त को नगर के अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाने की आवश्यकता का आकलन करने और इनकी नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए।

जरूरतमंदों को कंबल वितरण
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने नगर निगम को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में नाबालिक के वाहन चलाने पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

निरीक्षण के बाद आयुक्त दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को ठंड से बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से अलाव जलाये जाए। साथ ही बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आगामी महीनों के लिए खाद्यान्न का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बर्फ के कारण बाधित सड़कों और विद्युत आपूर्ति को तुरंत बहाल करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440