हल्द्वानीः कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए तैयार, मेयर पद के लिए 28 दावेदारों ने पेश की दावेदारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में आगामी निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है। हालांकि चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की लंबी सूची सामने आ रही है। नैनीताल जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में स्वराज आश्रम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के विभिन्न दावेदारों ने मेयर पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश की और बायोडाटा जमा किए।

बैठक में कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने पार्टी के भीतर गुटबाजी का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के ही लोग पार्टी प्रत्याशी को हराने की कोशिश करते हैं। इस पर गोविंद सिंह कुंजवाल और विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दावेदारी करना सभी का अधिकार है, लेकिन पार्टी टिकट केवल जमीनी कार्यकर्ताओं और ईमानदार, साफ छवि वाले प्रत्याशियों को ही देगी।

यह भी पढ़ें -   दर्दनाक सड़क हादसे में गढ़वाल विवि के छात्र की मौत

विधायक सुमित हृदयेश ने जानकारी दी कि हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए 28 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। सभी दावेदारों की स्क्रूटनी कर उनके नाम प्रदेश कांग्रेस और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे, और टिकट का अंतिम निर्णय पार्टी का हाईकमान करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता उसे जीत दिलाने के लिए तन, मन, और धन से जुटेंगे।

यह भी पढ़ें -   भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनसंपर्क तेज किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

सुमित हृदयेश ने दावा किया कि राज्य में इस समय सत्ता विरोधी लहर चल रही है, और भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है। जनता कांग्रेस से उम्मीद कर रही है, और इसी विश्वास के साथ कांग्रेस निकाय चुनाव में मजबूती से उतरेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करने का प्रयास करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440