हल्द्वानीः दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग बाइक सवार की मौत, परिवार में मातम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे पर कालाढूंगी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बौर पुल के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय खीमानंद जोशी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, खीमानंद जोशी बाइक से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी बाइक को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद ट्रक चालक ने वाहन रोका। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की वजह से हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

मृतक के परिजन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि खीमानंद जोशी के दो बेटे हैं; एक भारतीय सेना में कार्यरत है और दूसरा आंचल दुग्ध प्लांट में कार्य करता है।

यह भी पढ़ें -   क्या नाभि में तेल लगाना अच्छा है, सिर से लेकर पैर तक फायदे देता है

कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440