हल्द्वानीः वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘स्टेप्स टू ग्लोरी’ का भव्य आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में आज वार्षिक खेलकूद दिवस ‘स्टेप्स टू ग्लोरी’ बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह तोलिया, रिटायर्ड उप महानिरीक्षक (सीमा सुरक्षा बल), विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र पांडे, अंतर्राष्ट्रीय धावक और रिटायर्ड उपनिदेशक (खेल विभाग उत्तराखंड), तथा सम्मानित अतिथि श्री गोपाल सिंह खोलिया, मुख्य प्रशिक्षक (भारतीय खेल प्राधिकरण), ने मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शारीरिक दक्षता और सांस्कृतिक समागम का प्रदर्शन
कार्यक्रम का मुख्य विषय सुर और ताल के साथ शारीरिक दक्षता का सम्मिश्रण था। विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
असमिया नृत्य ‘बिहू’: विद्यार्थियों ने पारंपरिक असमिया नृत्य प्रस्तुत कर ताल और लय का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कुमाऊनी परिवेश में नृत्यः पारंपरिक वेशभूषा में सजी बालिकाओं ने संगीत के साथ सुंदर भाव-भंगिमाओं का प्रदर्शन किया।
आर्मी ड्रिल और कलाबाजीः कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने आर्मी ड्रिल और कलाबाजियों के माध्यम से शारीरिक दक्षता और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
मार्च पास्टः हेड बॉय हर्षित प्रजापति, हेड गर्ल ग्रेसी बिष्ट, और स्पोर्ट्स कैप्टन करन सिंगवाल के नेतृत्व में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर अनुशासित कदमताल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेल परिसर में युवा दिवस पर युवाओं का जोश, उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवक-महिला मंगल दल सम्मानित

प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपनी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का उत्कृष्ट उदाहरण है।

यह भी पढ़ें -   पौड़ी में बस दुर्घटनाः 4 की मौत, 15 से अधिक घायल; मुख्यमंत्री ने जताया शोक

विद्यालय प्रबंधन का योगदान
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश धोनी, व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धोनी, अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया, और प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर ने अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए अखिलेश धोनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर था, बल्कि उनकी सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करने में सफल रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440