समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में मंडी बाईपास के पास जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांशु पांडे का शव मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दिव्यांशु के पिता, गोपाल दत्त पांडे ने पुलिस में तहरीर देकर बेटे की हत्या और परिवार को धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
गोपाल दत्त पांडे ने तहरीर में बताया कि दिव्यांशु का लंबे समय से उसके दोस्त सुमित यादव के साथ विवाद चल रहा था। सुमित ने बार-बार दिव्यांशु को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकियां दीं। 7 दिसंबर को दिव्यांशु सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था। उसने दोपहर में परिवार को फोन कर बताया कि वह घर लौट रहा है। इसके बाद सुमित यादव ने फोन कर दिव्यांशु की मौत की खबर दी और धमकी दी, “अगर मुझे फंसाया गया, तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।”
वीडियो कॉल पर भी दी धमकी
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुमित यादव से वीडियो कॉल के जरिए बात की, जिसमें उसने फिर से धमकी देते हुए कहा, “तुम्हारा बेटा मर चुका है और अगर मुझे फंसाया गया, तो मैं तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।”
पिता ने जताई गहरी साजिश की आशंका
गोपाल दत्त पांडे ने पुलिस से मांग की है कि सुमित यादव के साथ इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है।
पुलिस का बयान
हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दिव्यांशु की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार किया जा रहा है। एसएसपी ने जांच को प्राथमिकता देते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440