हल्द्वानी: होली की खुशियां मातम में बदली, नशे में धुत टाटा सफारी चालक ने स्कूटी सवार लड़कियों को रौंदा, एक की मौत, 1 गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में होली के दिन एक परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गयी। एक नशे में धुत टाटा सफारी चालक ने स्कूटी सवार लड़कियों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गयी। जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं युवती की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसमें पुलिस लिखा हुआ है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद अपनी सहेली को घर छोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

होली वाले दिन दोपहर में रामपुर रोड निवासी हर्षिता वर्मा अपनी सहेली लव्या जोशी को इलैक्ट्रिक स्कूटी से उसके घर छोड़ने जा रही थी। अभी वह मुखानी चौराहे से हीरानगर रोड में केवीएम स्कूल के पास पहुंची ही थी कि तभी गलत दिशा में अनियंत्रित गति से आ रही टाटा सफारी संख्या यूके07एफ.जी.-4233 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों काफी दूर जा छिटकी और बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए नजदीकि अस्पताल ले जाया गया। जहां हर्षिता को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि लव्या की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिस वाहन से यह हादसा हुआ उसमें पुलिस लिखा हुआ था। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा काटा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि एक तरफ पुलिस नशेड़ी चालकों पर कार्रवाई की बात कहती रही। लेकिन होली पर्व पर हुड़दंगी सरेआम सड़कों में वाहन दौड़ाते रहे। इस मामले में मृतका के पिता संजीव वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे वाले दिन ही शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। मौत की सूचना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं कि रोजाना करेले का सेवन करने से क्या फायदे मिलते हैं

Haldwani: Holi’s happiness turned into mourning, drunken Tata Safari driver trampled girls riding a scooty, one dead, 1 serious

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440