हल्द्वानीः गौशाला में भीषण आग, दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां जलीं, किसान ने मांगी मदद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोपाल बिष्ट के घर की गौशाला में अचानक भीषण आग लगने से दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में किसान का खाने-पीने का सारा सामान भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने की घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।

Ad Ad

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, जबकि गौशाला घर से थोड़ी दूरी पर स्थित थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि गौशाला के साथ-साथ पास के किचन में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें -   भागवत कथा की भक्ति में डूबा कामलुवागांजा, कलश यात्रा से गूंज उठा त्रिमूर्ति मंदिर क्षेत्र… दर्जनों महिलाएं शामिल, जोशी जी की वाणी ने बाँधा भक्ति का समां!

घटना के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द ही आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   ३० जून २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका...

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बताया जा रहा है कि गौशाला में जानवरों को मक्खी-मच्छर से बचाने के लिए आग जलाकर धुआं किया गया था, जिससे आग भड़क गई। किसान गोपाल बिष्ट का कहना है कि उनका जीवन यापन पूरी तरह से खेती और पशुपालन पर निर्भर है। इस घटना से उनकी आजीविका पूरी तरह प्रभावित हो गई है। प्रशासन द्वारा जल्द मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440