
समाचार सच, हल्द्वानी। अगर आप पर्यावरण प्रेमी है और पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करते हैं तो आप हल्द्वानी निवासी आयुर्वेद चिकित्सक एवं पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ आशुतोष पंत से अच्छी प्रजाति के फलदार पौध निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। डॉ0 पंत ने बताया है कि पौधे प्राप्त करने के लिये इच्छुक शैक्षणिक संस्था व अन्य संस्थायें उन्हें मोबाइल नम्बर 9412958988 तथा 9997019501 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पर्यावरण प्रेमी डॉ आशुतोष पंत ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बृहत स्तर पर फलों, औषधियों के पेड़ लगाए जाने हैं। हर वर्ष 20 हज़ार पेड़ लगाए जाते रहे हैं अब तक 3 लाख 73 हज़ार पेड़ लगाए जा चुके हैं इस बार से लक्ष्य बढ़ा रहा हूं ताकि इस साल कुल संख्या 4 लाख तक हो जाय। उन्होंने बताया कि अब वह सेवानिवृत्त हो गये हैं और अब समय की बाध्यता भी नहीं है। उद्देश्य है कि लंबी आयु वाले पेड़ लगाए जाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण में मदद मिले। उन्होंने बताया कि वह एनजीओ या सरकारी संस्था से जुड़े नहीं हैं, उन्हें पर्यावरण प्रेमी है इसलिए पौध वितरण कार्य करते हैं।
उन्होंने बताया कि अच्छी प्रजाति के आंवला, अमरूद, सहजन, नींबू, कटहल, तेजपत्र, शरीफा, करोंदा, नीम, रीठा, जामुन आदि के पौधे 16 जुलाई से 15 सितंबर तक लगाए जाएंगे। जो भी महानुभाव अपनी जमीन पर ये पौधे लगाना चाहें वह मुझसे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। कोई शैक्षणिक संस्था या अन्य संस्था भी लगाना चाहें तो संपर्क कर सकते हैं। उनका कहना है कि जो भी व्यक्ति निःशुल्क पौधे प्राप्त करने वालों से अपील की है कि वे केवल वही लोग पौधे लगाएं जो उनकी देखभाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग पौधे लगाकर, फोटो खिंचवाने के बाद उन्हें भूल ही जाते हैं, य़ह पेड़ पौधों की हत्या है।
उन्होंने अपने जारी प्रेस बयान में कहा कि यदि कोई ग्राम प्रधान या समाज सेवी अपने क्षेत्र में पौध भेंट कार्यक्रम आयोजित करना चाहें तो वो भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित हो सकते है, लेकिन उनकी प्राथमिकता हल्द्वानी या रुद्रपुर शहर के 10-15 किलोमीटर के क्षेत्र में कार्यक्रम करना रहती है क्योंकि ज्यादा दूर ले जाने में पौधों के परिवहन में समस्या होती है।
Haldwani: If you are an environment lover, you can get free fruit tree saplings from here


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440