हल्द्वानीः श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों को भगवान के विविध अवतारों की कथा का श्रवण, भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान ने लिया नृसिंह अवतार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां छड़ायल में डॉ0 नवीन जोशी के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन का आज कथा वाचक आचार्य डॉ0 मनोज पाण्डेय ने भगवान के विविध अवतारों का वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार धारण करते हैं। उन्होंने भक्त प्रह्लाद की रक्षा हेतु भगवान के नृसिंह अवतार का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान के दिव्य चरित्र हमें आदर्श जीवन जीने और धर्मपूर्वक कर्म करने की प्रेरणा देते हैं।

कथा से पहले डॉ. भुवन चंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में पूजन और वेद पाठ किया गया। यज्ञ में डॉ. चंद्र बल्लभ बेलवाल, शशिभूषण पांडेय, उमाशंकर तिवारी, प्रकाश जोशी, और नारायण सुयाल ने पाठ किया। मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती नंदी जोशी, गोविंद बल्लभ जोशी, शेखर चंद्र जोशी, हेम चंद्र जोशी, और सतीश चंद्र जोशी ने पूजन में भाग लिया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कथा में महामंडलेश्वर स्वामी परेश यति महाराज, डॉ. नवीन चंद्र बेलवाल, नारायण दत्त जोशी, श्री जशोदा प्रसाद सिमलटी, डॉ. देवेंद्र प्रसाद हरबोला, आचार्य मोहन चंद्र जोशी और आचार्य तुला राम शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440