समाचार सच, हल्द्वानी। वर्तमान में नैनीताल जिले के फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत फतहेपुर व दमुवाढूंगा और उसके आस-पास के जंगलों में बाघ घूम रहा हैं। जिसने कई मवेशियों व लोगों को अपना शिकार बना चुका हैं। सोमवार को फतेहपुर रेंज के जंगल में घास लेने गये अधेड़ को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया है। दो दिन पूर्व भी दमुवाढूंगा जंगल क्षेत्र में भी घास लेने गयी एक महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार जंगल में घास लेने गये बजुनिया हल्दू निवासी नत्थू लाल रविवार सुबह 11 बजे से लापता था। उसके परिजनों ने काफी खोज बीन के बाद पुलिस को सूचना दी। सोमवार की सुबह साईं मंदिर से एक किमी जंगल में नत्थू लाल का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440