Haldwani MLA Sumit gave a gift to the city residents, inaugurated three important schemes worth Rs 56 lakh


समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित ने नगर वासियों को दिया तोहफा, 56 लाख तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्रांगत वार्ड-10 और वार्ड-50 में 56 लाख की लागत से तीन सीसी मार्गाे का लोकार्पण किया गया। वार्ड-10 के नवाबी रोड खोलिया कंपाउंड और कलावती कॉलोनी में सी सी संपर्क मार्ग तथा वार्ड-50 मे गणेश विहार फेज 2 में सी सी मार्ग का लोकार्पण विधायक सुमित हृदयेश जी द्वारा स्थानीय पार्षदों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि विकास की देवी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुवे हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास जारी है। आम जनमानस के सुगम आवागमन हेतू हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में विधायक निधि से जितना संभव हो, लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद कई लोगों ने विधायक सुमित हृदयेश का विकास कार्यों के प्रति समपर्ण देख उनकी स्व0 मां डॉ0 इंदिरा हृदयेश का उन्हें प्रतिबिंब बताया। जिस प्रकार से स्व0 डॉ0 इंदिरा हृदयेश ने नगर को सुंदर व सुदृढ़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ऐसा ही कुछ जज्बा उनके पुत्र विधायक सुमित हृदयेश में भी नजर आ रहा है।
लोकार्पण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद अनुराधा नेगी, पार्षद नीमा भट्ट, जगमोहन चिलवाल, तारा चंद्र गुरुरानी, एन. बी. गुणवंत, हरेंद्र बोरा, डी.के. पंत, नेत्र बल्लभ जोशी, खीम सिंह चौहान, अजय साह, हेम जोशी, महेन्द्र कुमार, सौरभ भट्ट, संदीप भैसोड़ा, हृदयेश शर्मा, देवेंद्र नेगी, सुदर्शन परमार, योगेश कांडपाल, गोपाल गंगोला आदि उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440