समाचार सच, हल्द्वानी। अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने रविवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब कुल्यालपुरा रोड पर खड़ी एक संदिग्ध कार से 35 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई।
35 पेटी शराब बरामद, आरोपी लापता
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई। हालांकि, शराब कौन ला रहा था और कहां ले जाई जा रही थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। घटना स्थल पर कोई भी शख्स नजर नहीं आया। पुलिस ने कार को जब्त कर सीज कर दिया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में 2 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
इसी चेकिंग अभियान के दौरान राजपुरा चौकी पुलिस ने सुमित पाल, निवासी वार्ड नंबर-12, राजेंद्र नगर, को 2 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। सुमित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440