समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। मंगलवार को हल्द्वानी की ओर आ रही एक कार नैनीताल के दो गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस सड़क हादसे (road accident) में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल है। कार में दो लोग सवार थे।


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार देर शाम हल्द्वानी के लामाचैड़ निवासी भूपाल सिंह बिष्ट कार संख्या UK04-AA-2627 से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। कार में उनके साथ पदमपुरी निवासी हिमांशु कांडपाल भी मौजूद थे। दो गांव क्षेत्र में पहुंचने पर सड़क पर हल्का कोहरा लगा हुआ था। इसी बीच अचानक संकरे मोड़ पर चालक को सड़क का अंदाजा नहीं आया। और वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर कार सवार दोनों को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने भूपाल सिंह बिष्ट को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे घायल का उपचार किया जा रहा है। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि हादसे में एक की मौत हो गई। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
Haldwani resident had a painful road accident near two villages, one dead and one injured




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440