हल्द्वानीः जूता व्यापारी ने की आत्महत्या, इलाके में शोक का माहौल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी नया बाजार में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बाबा शूज़ नामक जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी फैजान सिद्दीकी ने आत्महत्या कर ली। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें नैनीताल रोड स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटनाः मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले फैजान की दुकान में भीषण आग लग गई थी, जिससे उनका पूरा कारोबार बर्बाद हो गया था। हालांकि, आत्महत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। फैजान की असामयिक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय व्यापारी भी इस घटना से सदमे में हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440