समाचार सच, हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल दुकानदार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान भानु पांडे (43) निवासी लालडांठ रोड, हल्द्वानी के रूप में हुई है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना शुक्रवार रात एमबी इंटर कॉलेज वाली रोड पर हुई, जब भानु पांडे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भानु पांडे को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सिर में गहरी चोट लगने के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक भानु पांडे चंदन अस्पताल के पास एक दुकान चलाते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उनकी जान बचाई नहीं जा सकी।
पुलिस ने स्कूटी चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोग प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440