समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के केवीएम स्कूल में 12वीं की छात्रा अंजलि की बरेली के एक वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, स्कूल की ओर से 130 छात्र-छात्राओं का एक समूह गुरुवार को बरेली स्थित फन सिटी वाटर पार्क में घूमने गया था। इस दौरान अंजलि वाटर पार्क में डूब गई, जिसके चलते उसकी जान चली गई। हादसे के बाद उसे दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंजलि के पिता नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह रावत फौज में हैं, जिनकी पोस्टिंग शाहजहांपुर में है। हल्द्वानी के नैनी व्यू कॉलोनी जय सिंह भगवानपुर मुखानी में उनका परिवार रहता है। परिवार में उनकी पत्नी सरिता और सात वर्षीय बेटा हिमांशु भी हैं। गुरुवार को जब अंजलि का शव घर पहुंचा, तो मां सरिता को इस दुखद घटना की खबर नहीं थी। जब उन्होंने एंबुलेंस में बेटी का चेहरा देखा तो गहरे सदमे में चली गईं और बेहोश हो गईं।
परिवार के सदस्यों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हादसे के बाद अंजलि के मोबाइल और अन्य सामान का कोई पता नहीं है। साथ ही, स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं दी। परिवार ने आरोप लगाया कि बरेली में न तो पोस्टमार्टम कराया गया और न ही डेथ सर्टिफिकेट बनवाया गया।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि अब तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन, अगर शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच की जाएगी। शुक्रवार को अंजलि के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440