ट्रेन की चपेट में आए हल्द्वानी के मॉल कर्मचारी का सिर धड़ से हुआ अलग, 4 दिनों से था घर से लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। हल्द्वानी महानगर के एक मॉल कर्मचारी की रविवार को दिन में लालकुआं के वीआईपी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया जा रहा है उक्त मॉल कर्मचारी विगत चार दिनों से घर से लापता चल रहा था। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दिन में लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से वीआईपी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे ले लिया और जांच पड़ताल के दौरान मिले कागजात के बाद शिनाख्त करने के लिए मौके पर परिजनों को बुलवा लिया। परिजनों ने शव की शिनाख्त सुरेंद्र सिंह रावत (30) पुत्र बिशन सिंह रावत निवासी ग्राम मोरी पटोरी, पोस्ट ऑफिस मोतियापाथर, जिला अल्मोड़ा तथा हाल निवासी हल्द्वानी के रूप में की।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम की धमकी, जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध वस्तु

पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शादीशुदा था और उसका एक 6 माह का बेटा और 18 माह की बेटी भी है। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Haldwani’s mall employee, who was hit by the train, was beheaded, was missing from home for 4 days

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440