समाचार सच, हल्द्वानी। हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व जहां एक ओर अपने साथ हरियाली लेकर आता है वहीं लोगों को भी हरियाली बिखरने का आहवान भी करता है। इस पुनीत पर्व एवं पौराणिक पर्व पर पूर्व नौसैनिक कल्याण समिति, कुमांऊ के वैट्रन नौसैनिकों ने फौजी जज्बे, जुनून और कर्तव्य के साथ रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर हीरानगर के मध्य स्थित जंगल में वृहद वृक्षारोपण किया।
इस पर्यावरणीय अभियान में पूर्व नौसैनिकों ने कई प्रकार के पौधारोपण किए, जिसमें छायादार, फलदार चौड़ीपत्ती तथा औषधीय पौधों का रोपण किया गया, साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाये गए। सभी पूर्व नौसैनिक, समिति की लोगोयुक्त टी-शर्ट में सुसज्जित थे, जिससे अनुशासन का संदेश भी बढ़चढ़कर देखा गया। भारत माता की जय हो जयकारों के साथ कार्य संपन्न किया गया।
अभियान में उपस्थित अध्यक्ष कमांडर दिगंबर सिंह, आनन्द सिंह ठठोला, चंदन डागी, कमांडैट आरपी सिंह, दीप जोशी, गोविंद कोरेगा, टी एस कार्की, लेफ्टिनेंट कमांडर एनएन त्रिपाठी, बीएस भाकुनी, रमेश भट्ट, केएन पंत, ओपी जलाल, खाती जी, संजय शाह, टीएस अधिकारी, मनोहर भट्ट, विपिन भट्ट, एनबीए सिंह, संजय जोशी, हेम जोशी, महेश पाण्डेय, बिष्ट जी आदि बड़ी संख्या में वैट्रन नौसैनिक उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440