समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने फेसबुक पेज के माध्यम से बताया की रुड़की से पनियाला तक मोटर मार्ग और आगे झबरेड़ा के लिए अत्यधिक खराब स्थिति में है। मैंने लगभग एक माह पूर्व चेतावनी दी कि इसको ठीक करो नहीं तो हमको रोड रोकनी पड़ेगी, फिर मैंने फेसबुक में डाला कि हम 11 मई को हम आधे घंटे के लिए रुड़की-पनियाला मार्ग को बाधित करेंगे। मेरे किसी साथी ने मुझे बताया कि थोड़ी हलचल दिखाई दे रही है, तो मैं उनको और वक्त देना चाहता हूं। अब 11 मई को रुड़की-पनियाला मार्ग को बाधित करने के कार्यक्रम को मैं एक हफ्ते आगे अर्थात 18 मई को करने का सुझाव अपने साथियों, सहयोगियों व अपनी पार्टी को दूंगा। इकबालपुर चीनी मिल पर 24 घंटे का धरना कार्यक्रम यथावत रहेगा अर्थात 9 मई को इकबालपुर चीनी मिल पर दोपहर 12 बजे धरना प्रारंभ करेंगे और 10 मई को दोपहर 12 बजे धरने का समापन करेंगे। मैंने इस क्रम में राज्य के गन्ना मंत्री से बात की थी। उम्मीद करता हूं कि वो किसानों के बकाये का भुगतान की प्रोसेस शुरू करवा देंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440