हल्द्वानी में स्वास्थ्यकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक किराए के मकान में पिथौरागढ़ निवासी 33 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतक की पहचान पिथौरागढ़ के ऐचोंली निवासी सचिन दिगारी के रूप में हुई है, जो मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ के रूप में संविदा पर तैनात था। सचिन हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रही हैं। पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक ने कमरे से कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन को एसटीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

फोन पर पत्नी से हुई थी लंबी बात
हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह जानकारी मिली है कि घटना से पहले सचिन ने अपनी पत्नी से फोन पर लंबी बातचीत की थी। पुलिस आत्महत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है, लेकिन मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। सचिन के सहकर्मियों और परिचितों ने उसकी अचानक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना की परिस्थितियों को समझने के लिए मृतक के कॉल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्यों का अध्ययन किया जा रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440