यहां घर में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला ले उड़ी लाखों की ज्वैलरी, पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक घर में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला लाखों के ज्वैलरी लेकर फरार हो गई थी। जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नोएडा से चोरी किए गए ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 10 मार्च को डॉ. संजय साधु निवासी एसजीआरआर आईएमएचएस पटेलनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर से लगभग 7 से 8 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई है। संजय ने चोरी का शक घर में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला ललिता पर जताया। पुलिस ने पीड़ित संजय की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। साथ ही घटना के बाद महिला के काम छोड़ देने पर शक के आधार पर महिला के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को जानकारी मिली कि महिला ब्रह्मपुरी में किराये के मकान में रहती है। पुलिस महिला के ब्रहमपुरी स्थित किराये के मकान पर पहुंची तो महिला घर से फरार हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: किशोर हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था बेटा, मां के प्रेमी ने जंगल ले जाकर कर दी हत्या

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले पर आगे की जांच पड़ताल में महिला के संबंध में जानकारी मिली कि महिला देहरादून से फरार होकर नोएडा में निवास कर रही है। जिस पर पुलिस ने तत्काल नोएडा में महिला के पते पर दबिश देकर महिला ललिता कुमारी निवासी जिला मुज्जफरपुर बिहार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब 8 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की गई है। पूछताछ में महिला ने ज्वैलरी देहरादून में डॉक्टर संजय साधु के घर से चोरी करना स्वीकार किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440