एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- epfindia.gov.in में असिस्टेंट पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ईपीएफओ की साइट पर आवेदन कर सकते हैं। खास बात है कि इस पर जिन लोगों का चयन किया जाएगा, उन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।
ऑलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून, 2019 है, जबकि 20 जुलाई से 30 जुलाई 2019 के बीच कॉल लेटर डाउनलोड किए जा सकेंगे। पहले चरण का प्रीलिम्नरी एग्जाम 30 और 31 जुलाई को होगा। वहीं, मेन्स परीक्षा (दूसरा चरण) के लिए कॉल लेटर पहले चरण की परीक्षा के नतीजे आने के बाद भेजे जाएंगे।
EPFO असिस्टेंट पद पर कुल 280 लोगों की भर्ती करेगा, जो इन श्रेणियों के तहत चुने जाएंगेः यूआर- 113, ईडब्ल्यूएस- 28, एससी- 42, एसटी- 21 और ओबीसी एनसीएल- 76। अस्सिटेंट पद पर आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 20 साल हो और 25 जून, 2019 के हिसाब से वह 27 साल के अधिक का न हो। शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से डिग्री होनी चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स (सिविलयन एंप्लाइज) के हिसाब से लेवेल-7 के अंर्तगत शुरुआत में 44 हजार 990 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा ये कर्मचारी डीए, एचआरए और ट्रांसपोर्ट समेत अन्य भत्ते पाने के भी योग्य (नियमों के अनुसार) होंगे।
कैसे करें आवेदन?: www.epfindia.gov.in या फिर https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया का पालन करें। ईपीएफओ के भर्तियों वाले पन्ने पर ‘अप्लाई ऑनलाइन फॉर रीक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट-2019 इन ईपीएफओ’ का विक्लप मिलेगा। आगे ‘क्लिक हियर फॉर रजिस्ट्रेशन’ पर जाएं। अगर आप आधा फॉर्म भर लेते हैं और किन्हीं वजहों से आधा कुछ बाद भरना चाहते हैं, तब ‘सेव एंड नेक्स्ट’ चुनें। आखिर में ‘फाइनल सब्मिट बटन’ के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी, जिससे पहले फीस (पंजीकरण) भी चुकानी होगी।
पहले चरण की प्रीलिम्नरी परीक्षा में ये पूछा जाएगाः
1. इंग्लिश लैंग्वेज- 30 अंक के 30 प्रश्न
2. रीजनिंग एबिलिटी- 35 नंबर के 35 सवाल
3. न्यूमैरिकल ऐप्टीट्यूड- 35 अंक के 35 अंक
दूसरे चरण (मेन्स) में होगा ऑब्जेक्टिव टेस्टः
1. रीजनिंग/इंटेलिजेंस- 60 अंक के 40 प्रश्न (35 मिनट मिलेंगे)
2. जनरल/इकनॉमी/फाइनैंशियल अवेयरनेस- 40 अंक के 40 सावल (20 मिनट का वक्त)
3. इंग्लिश लैंग्वेज- 40 अंक के 30 प्रश्न (आधा घंटा दिया जाएगा)
4. क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड- 60 अंक के 40 प्रश्न (35 मिनट होंगे)
5. डिस्क्रिप्टिव पेपर (इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़ा) – 30 अंक के 3 सवाल (45 मिनट में करने होंगे हल)
(साभार: जनसत्ता)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440