यहां गहरी खाई में गिरे दो बाइक सवारों की पुलिस ने बचाई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/खैरना। गहरी खाई में गिरे दो बाइक सवारों की पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जान बचाई। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। खैरना पुलिस के अनुसार पुलिस को 10 अगस्त भवाली क्षेत्र अंतर्गत गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास मोटरसाइकिल संख्या यूपी27 बीडी 9173 में सवार दो युवक असंतुलित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में वहां वह रही शिप्रा नदी में जा गिरे हैं।

यह भी पढ़ें -   नंदी के किस कान में कहें अपनी इच्छा, दायें या बायें आइए जानते हैं क्या है सही तरीका

सूचना मिलने पर तत्काल चौकी खैरना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ टीम व स्थानीय जनता के लोगों के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम ने भारी बारिश के चलते भी 100 मीटर गहरी खाई शिप्रा नदी में उतर कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार बृजभान यादव पुत्र रामलाल व अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी जखियाकला थाना- कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को गहरी खाई से सकुशल निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायल बृजभान यादव ने पूछताछ में बताया कि वह शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे अत्यधिक बरसात के कारण अचानक उनकी मोटरसाइकिल रपट कर नदी में गिर गई।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, जगदीश धामी एसडीआरएफ टीम मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440