ओमिक्रॉन संक्रमण के मद्देनजर विस चुनाव स्थगित करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट में दायर याचिका में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी बोले- भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से करेंगे जीत हासिल

हाईकोर्ट में यह याचिका सच्चिदानंद डबराल की ओर से दायर की गई है। जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। जिस पर कोई ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रस्तुत वकील को निर्देशित किया है। मामले में आगली सुनवाई के लिए सोमवार तीन जनवरी 2022 की तारीख नियत की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440