संस्कृति समागम कुसुमखेड़ा प्रथम, महिला होली हीरानगर दल द्वितीय तथा गौरा माहेश्वरी टीम तृतीय रही
समाचार सच, हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आयोजित तृतीय होली महोत्सव प्रतियोगिता एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों टीमों ने होली गायन वादन एवं स्वांग के माध्यम से संदेशात्मक होली का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। प्रतियोगिता में संस्कृति समागम कुसुमखेड़ा प्रथम, महिला होली हीरानगर दल द्वितीय तथा गौरा माहेश्वरी टीम तृतीय रही।
यहां मां जगदंबा बैंक्विट हॉल में आयोजित होली प्रतियोगिता महोत्सव शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, रेनू अधिकारी, हरीश पाठक, नवीन पंत, सुमित्रा प्रसाद, ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति चेतना सनवाल द्वारा की गई। इसके बाद होली प्रतियोगिता टीमों द्वारा अपना प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में शिव शक्ति ऊंचापुल, नैनी महिला जागृति संस्थान नैनीताल, गौरा माहेश्वरी सीएमटी, होली राधिका ग्रुप, शिव संगठन पीलिकोठी, महिला होली दल, मधुबन होली, जय इस्ट कृपा होली सहित 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। होली टीमों ने विभिन्न तरह के होली गीतों जैसे आयी गई फाग संभालो चुनरिया….., बसंत ऋतु हो अलबेली सबको मुबारक होली….., आयी रे बसंत बाहर सखी मोहे अति मन भाए…..आदि अनेकों होली और स्वांगों के साथ सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में तेजस्वनी भट्ट द्वारा शास्त्रीय नृत्य, भोमिका जोशी द्वारा कथक नृत्य एवं कोर इंटरनेशनल के बच्चों द्वारा भोलेनाथ की जीवन पर नृत्य नाटिका एवं राधा कृष्ण की होली नृत्य नाटिका को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली हुई जिसमें सभी लोगों ने जमकर होली मनाई सभी कृष्ण एवं राधा के रास रंग में भाव विभोर होकर नृत्य में डूबे रहे।
प्रतियोगिता में श्रीमती डिम्पल जोशी एवं ब्रजमोहन जोशी ने जज की भूमिका निभाई। जबकि कार्यक्रम का संचालन दीक्षा पंत पांडे एवं राजेश पंत द्वारा किए गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बेला तोलिया, रेनू अधिकारी, सुरेश भट्ट, अनिल कपूर, पुष्पा भट्ट, हरीश पाठक, मंजू सनवाल, शीला भट्ट, हेमा जोशी, मीना शाही, बबीता टकवाल, रामा जोशी, गीता बेलवाल, वर्षा टंडन, महेंद्र सिंह अधिकारी, प्रकाश हर्बाेला, सरोज आनंद जोशी, शोभा बिष्ट, कार्तिक हरबोला, पांडे, हुकुम सिंह कुंवर, विनोद दानी, मुकुल बलूटिया, डी के पंत, मनीष पॉल, पंकज गुंबर, नेत्र बल्लभ जोशी, पिंकी डिमरी, हरीश पांडे, हिमांशु मिश्रा, अरुण सिंह, नवीन शर्मा, प्रतिभा जोशी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440