
समाचार सच, हल्द्वानी। होली के रंग से पहले कुमाऊं में चीर बंधन की परंपरा है। माना जाता है कि चीर बंधन होली भगवान के लिए समर्पित है। उस दिन चीर बंधन यानी ध्वजा स्थापना के साथ रंग की होली का शुभारंभ हो जाता है। गुरूवार को उत्तराखण्ड समेत पूरे कुमाऊं में चीर बंधन और रंग डालने के साथ खड़ी होली की शुरूआत हो गयी है। इस क्रम में आज हल्द्वानी महानगर की स्थानीय श्री रामलीला कमेटी ने मंगल पड़ाव स्थित होली ग्राउंड व पटेल चौक में आचार्य गोपाल दत्त भट्ट ने विधि-विधान से चीर बंधन पूजन का कार्यक्रम संपन्न करवाया।
पूजन अर्चना में श्री रामलीला कमेटी संरक्षक रिसीवर एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, विवेक कश्यप, तनुज गुप्ता, पार्षद मनोज गुप्ता, अतुल अग्रवाल, सुशील शर्मा, योगेश शर्मा, संजय गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना, विजय गुप्ता, निशुल अग्रवाल, प्रदीप जनोटी, भवानी शंकर नीरज, अनिल गुप्ता सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इधर तनुज गुप्ता ने बताया कि 7 मार्च को सांय 5 बजे रूद्रपुर की जग्गी एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या ओर होली गायन का आयोजन होगा। तद्पश्चात सायं 7 बजे होली का दहन पूजन होगा। 8 मार्च को रंग की होली होगी।
Holi started with rag bandhan and coloring






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440