घर में धनतेरस या दिवाली की रात को छिपकली दिख जाए तो ये महालक्ष्मी के आगमन का संकेत माने

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार छिपकली आए दिन घर की दीवारों पर नजर आ जाएगी लेकिन धनतेरस से भाईदूज तक के पांच दिनों में ये अदृश्य रहती है। लेकिन जिस घर में धनतेरस या दिवाली की रात को छिपकली दिख जाए तो ये महालक्ष्मी के आगमन का संकेत मानें। छिपकली देखने से वर्ष भर आपको धन संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और जीवन की हर परेशानी दूर होने लगेगी।

मांग लें मुराद
आपको घर में दीवार पर छिपकली दिखे तो तुरंत मंदिर में रखा कुमकुम-चावल ले आएं और ‘ऊँ महालक्ष्मयै नमः’ बोलते हुए इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें। ऐसा करते हुए अपने मन की किसी मुराद को भी मन ही मन बोलें और यह कामना करें कि वह पूरी हो जाए। ऐसा माना जाता है कि छिपकली एक पूजनीय प्राणी है और इसका पूजन करने से धन संबंधी समस्याओं का अंत हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लक्ष्मी जी के उपाय
पूजन के बाद चढ़े हुए कुंकुम और चावल को लाल कपड़े में डालकर तीन गांठ लगाकर अपनी तिजोरी में रख दें। और पुष्य नक्षत्र आने पर उनकी धूप अगरबत्ती दिखाकर पूजन करें। ऐसा करने से आप महालक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे और उनकी कृपा दृष्टि आप पर सदैव बनी रहेगी।

बिल्ली का शकुन
हमारे देश में ऐसी कई मान्यताएं है जो खास समय के लिए होती है। अगर आम दिनों में बिल्ली आपके किचन से दूध पीकर चली जाए तो आप उसको घर में घुसने नहीं देते हैं। पर दिवाली में अगर बिल्ली आपके घर में प्रवेश कर जाए और आपके घर में रखा दूध पी जाए तो ये माता लक्ष्मी के आने के संकेत है।

उल्लू का शकुन
महालक्ष्मी के प्रिय वाहन उल्लू का। अगर आपको दिवाली के दिन या रात में पूर्व दिशा की ओर से उल्लू बोलता हुआ दिखाई दे जाए तो समझो पौ-बारह पच्चीस। ये संकेत है कि पूरे वर्ष घर में धन-धान्य की वर्षा होगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उबाल: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गुस्साई जनता, सड़क पर उमड़ा जनसैलाब – सीएम धामी बोले “न्याय की उम्मीद नहीं टूटने देंगे”

छंछूदर का शकुन
आपने अपने घरों में छंछूदर को भी देखा होगा ये दिखने में चूहों की तरह ही होते है। माना जाता है कि इनका घर में दिखना बहुत ही शुभ संकेत होता है। ऐसे भी कई घर है जहां छछूंदरों ने सबको परेशान करके रखा है। लेकिन, ये भी मान्यता है कि अगर आपको दिवाली वाले दिन छछूंदर दिख जाए तो आपको धन लाभ होकर माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है।

गाय का शकुन
हिंदू धर्म में गाय को मां के समान माना जाता है और उनकी पूजा भी की जाती है लेकिन क्या आपने कभी केसरिया रंग की गाय देखी है। शायद आप नहीं जानते होंगे कि शकुन शास्त्र में केसरिया गाय देवत्व का प्रतीक मानी गई हैं और अगर दीपावली पर इनके दर्शन हो जाएं तो यह समृद्धि का संकेत लेकर आता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440