उत्तराखण्ड में भीषण हादसा, नदी में गिरा सवारियों से भरा वाहन, 4 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां उत्तरकाशी में सवारियों से भरा एक वाहन नदी में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास नदी में अनियंत्रित होकर एक वाहन गिर गया। वाहन में 6 लोग सवार थे। हादसे के शिकार लोग स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान एक ने और दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की वजह क्या थी, ये पता नहीं चल सका है। फिलहाल हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें -   कार लेने के बाद भी ससुराल पक्ष कर रहा था उत्पीड़न, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर

Horrific accident in Uttarakhand, vehicle full of passengers fell into the river, 4 people died

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440