समाचार सच, रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर नगला इमरती गांव के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली नंबर की टैक्सी कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। सुबह के समय कार की टक्कर ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विकास कुमार (22) पुत्र चंद्रू पासवान निवासी ग्राम करेला, मुजफ्फरपुर, बिहार और प्रिंस कुमार (22) पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम बस्तियारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिहार के रूप में हुई है।
कार चालक सागर, निवासी नजफगढ़, दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। साथ ही, क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया गया है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि हादसे के समय कार में 5 यात्री सवार थे। हालांकि, तीन यात्री रास्ते में ही उतर गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की तलाश जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440