
समाचार सच, पिथौरागढ़। प्रदेश के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि रविवार देर रात जौलजीबी झूलाघाट मोटर मार्ग में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।





स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार रविवार रात को दो लोग कार संख्या UK05TA3501 से जौलजीबी मेले से अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। अंधेरा अधिक होने के कारण बीती रात हुए हादसे का पता सोमवार सुबह ही चल पाया।
अस्कोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त सिमलखेत निवासी भुवन राम(46) पुत्र श्यामू राम और राम(45) पुत्र शेर राम निवासी डंबर के रूप में की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लोगों ने खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना अस्कोट पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकलवाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440