हल्द्वानी में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने मौत को लगाया गले

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पति व पत्नी के बीच किसे बात को लेकर झगड़ा हो गयी। जिससे क्षुब्ध हो कर पति ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रानगर छोटी रोड, बनभूलपुरा निवासी 25 वर्षीय नफीस अहमद की बीती शाम किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। इससे वह इतना क्षुब्ध हो गया और अपने कमरे में लगे पंखे के कुंडे में फंदा लगा लिया। जब कुछ देर बाद परिवारजन वहां पहुंचे तो नफीस झूलता देख चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया और डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440