गेंदबाजी की धार से पस्त हुआ हैदराबाद, 39 रनों से दिल्ली ने जीता मुकाबला

खबर शेयर करें

समाचार सच, इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने धारदार गेंदबाजी के दम पर 39 रनों से विराट जीत हासिल कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने अय्यर की 45 रनों की पारी के चलते हैदराबाद को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब हैदराबाद की टीम उतरी तो बेयरस्टो और वार्नर के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और लगा कि हैदराबाद ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन बेयरस्टे का विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वार्नर ने एक कमाल का अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन उनकी पूरी टीम 116 के स्कोर पर ही सिमट गई। इस मैच में रबाडा ने 4 तो कीमो पॉल और मारिस ने 3-3 विकेट झटककर हैदराबाद की कमर तोड़  दी। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440