रामनगर में आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी की तार से गला घोटकर हत्या, पार्टी के दौरान दोस्तों में हुआ था विवाद

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। जनपद नैनीताल के रामनगर में हत्या (murder in ramnagar) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी की तार से गला घोटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बीते रविवार रात को पार्टी के दौरान दोस्त में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, उसी दौरान अन्य लोगों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। घटना स्थल पर पुलिस को मृतक के शव के समीप शराब की बोतलें, मटन, चावल, चिप्स आदि पड़े मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हमलावरों ने शहर में पुलिस की कार्य प्रणाली की पोल खोल दी है, क्योंकि घटना स्थल से महज कुुछ दूरी पर पुलिस चौकी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सेमलखलिया निवासी 26 वर्षीय भास्कर पांडे पुत्र स्व. महेश पांडे आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट के रूप में कार्यरत था। सोमवार की सुबह भास्कर का शव खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे एक सरकारी आवास में बरामद हुआ है। जिससे आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

बीते रविवार की रात को भास्कर पांडे घर से अपने दोस्त अवदेश जीना के यहां जाने की बात कहकर निकला था। अवदेश जीना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क है। उसे कार्यालय के समीप ही पुलिस चौकी खताड़ी के पीछे जीआईसी का सरकारी कमरा मिला हुआ है। भास्कर ने क्लर्क अवदेश व दो अन्य लोगों के साथ शाम से पार्टी की। रात दस बजे के बाद भास्कर का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हो गया। इधर पुलिस को मृतक के शव के पास शराब की बोतलें, मटन, चावल, चिप्स आदि पड़े हुए मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक भाष्कर की दोस्तों के साथ पार्टी चल रही होगी, फिर किसी बात को लेकर दोस्तों में झगड़ा हो गया होगा। इसी झगड़े दौरान भाष्कर के सिर पर वार किया। उसके बाद बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है। सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच तेज कर दी है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उनका कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, भू-कानून और अन्य मांगों के लिए दिया ज्ञापन

इधर इस मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किये हैं। उनका आरोप है कि लगभग 5 दिन पूर्व कुछ लड़कों के खिलाफ झगड़ा मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। इस झगड़े में भास्कर पांडे भी शामिल था। उनका आरोप है कि पुलिस वालों की तरफ से कोई कार्रवाई ना कर उल्टा दोनों पक्षों में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था। संजय नेगी ने कहा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते ही आज भास्कर की हत्या हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440