सम्मानित व्यापारियों को 2021-22 का प्रमाण पत्र दे दिया तो वर्ष 2021 में चुनाव क्यों?

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जब नगर के सम्मानित व्यापारियों को 2021-22 का प्रमाण पत्र वितरण कर दिया है तो चुनाव 2021 में कराने का क्या औचित्य है उक्त विचार महानगर व्यापार मण्डल के चुनाव का बहिष्कार कर रहे प्रत्याशियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष पद प्रत्याशी सूरज लांबा, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी त्रिलोक सिंह व महामंत्री प्रत्याशी राजू गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में लगभग 3666 व्यापारियों को मतदाता बनाया गया है जिनसे 200 रूपये के हिसाब से लगभग 733200 रूपये का हिसाब नहीं दिया गया है एवं पूर्व कमेटी द्वारा लगभग 1800 व्यापारियों को मतदाता बनाकर उनसे प्राप्त शुल्क को पूर्व कार्यकारिणी द्वारा खर्च कर दिया गया है जो कि अवैध व वित्तीय अनियमितता है। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी हरीश पाण्डे व सभी सह निर्वाचन अधिकारियेां को दिनांक 18 सितम्बर 2021 को लिखित में शिकायतों को दिया गया था जिसके जबाव में निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि यह सब गलत है और वह नगर में बांटे गये प्रमाण पत्रों को वापिस मंगायेगे साथ ही हम सभी प्रत्याशियों एवं व्यापारियों को विश्वास दिलाया था कि प्रमाण एकत्र न होने की दशा में पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों का नामांकन रोका जायेगा। चुनाव संचालन समिति द्वारा अपने किसी भी वादे को पूरे न करने पर हम सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रतिक्रिया को निष्पक्ष नहीं कराने का आरोप लगाते हुए आगामी 2 को होने वाले व्यापार मण्डल चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे एवं 3666 में से 1800 व्यापारियों को प्रमाण पत्र वितरित करने पर व्यापारियों में नाराजगी है और व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में प्रत्याशियों के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440