गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देख लिया तो ये बहुत अशुभ माना जाता है, अगर दिख जाए तो अपनाएं ये उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। गणेश चतुर्थी का त्योहार आ रहा है. ये त्योहार देशभर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का त्योहार पड़ रहा है। इस दिन लोग गणपति बप्पा की आराधना करते हैं और कई लोग तो बप्पा की मूर्ति की स्थापना भी अपने घरों में करते हैं। इस दिन को लेकर एक मान्यता भी है। ये मान्यता चांद को लेकर है। कहा जाता है कि अगर आपने गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देख लिया तो ये बहुत अशुभ माना जाता है और ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर अंजाने में आपने ऐसा किया तो इसका उपाय भी है।

चतुर्थी पर क्यों नहीं देखना चाहिए चांद?
गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखना अशुभ होता है। ऐसा करने पर मिथ्या दोष लग जाता है। मिथ्या दोष से बचने के लिए इस दिन चांद को देखना वर्जित है। अगर आपने ऐसा किया तो इससे जीवन में कई सारी दिक्कतें आती हैं। ये एक अनचाहा दोष है और इससे व्यक्ति गलत और झूठे आरोपों में फंस सकता है।

यह भी पढ़ें -   फरार चल रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्की की तैयारी

क्या है इसके पीछे की मान्यता
इस दोष के पीछे एक पौकाणिक कहानी भी है जो गणेश जी और उनकी सवारी चूहे से जुड़ी हुई है। दरअसल एक बार भगवान गणेश चूहे की सवारी करते हुए अपने घर से निकले। मगर वे अपने भारी वजन के कारण लड़खड़ा गए। उन्हें लड़खड़ाते हुए देखकर चंद्रमा हंसने लग गए। इससे गणेश भगवान को क्रोध आ गया। इस दौरान ही भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्राप दे दिया कि जो भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्थी की बेला में अगर रात में चांद को देख लेगा तो उसे समाज में तिरस्कार और अपमान झेलना पड़ेगा। इसके अलावा ऐसे लोगों पर गलत दोष और झूठा आरोप लग सकता है और मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भगवान कृष्ण भी हो चुके हैं शिकार
एक बार की बात है। भगवान कृष्ण पर एक बार स्यमंतक नामक मणि चुराने का आरोप लगा था। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर चांद को देख लिया था और वे भी गणेश भगवान के श्राप से मुक्त नहीं हो सके थे। उन्हें भी झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा था। तब नारद जी ने उन्हें ये कथा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, ये पूरा मामला…

दिख जाए तो अपनाएं ये उपाय
लेकिन हर चीज का एक उपाय भी है। अगर आपने चतुर्थी पर चांद देख लिया है तो कुछ उपाय को अपना कर आप इससे मुक्ति पा सकते हैं। आप गणेश भगवान का व्रत रखकर इस दोष से मुक्त हो सकते हैं। इसके अलावा आप एक मंत्र का जाप कर के भी इस दोष से मुक्त हो सकते हैं।

सिंहः प्रसेनमवधीतसिंहो जाम्बवता हतः। सुकुमारक मरोदिस्तव ह्येषा स्यामंतकः ऊँ

अगर आप सच्चे मन से इस मंत्र का जाप करें तो आपको इससे बहुत फायदा मिलेगा और इस दोष से आपको मुक्ति भी मिल जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440